कोरोना पैंडमिक में हर तरफ़ अगर कोई नाम है तो वो है सोनू सूद का. माइग्रेन्ट्स को बस से घर भेजने से लेकर, विदेश में फंसे छात्रों को घर लाने तक सोनू सूद ने सबकी मदद की और अभी भी कर रहे हैं.

सोनू सूद को थकना नहीं आता और दूसरों की मदद करने में वो सबसे आगे हैं.  

सोनू ने अब जैवलीन थ्रोअर, सुदामा कुमार यादव की मदद करने का निश्चय किया है. ट्विटर यूज़र प्रभात लाल यादव ने सोनू से सुदामा की कहानी साझा की. 

इसके जवाब में सोनू ने लिखा 

सोनू हैदराबाद के इंजीनियर को नौकरी दिला चुके हैं, असम बाढ़ प्रभावितों की मदद कर चुके हैं और तेलंगाना के 3 बच्चों को गोद भी ले चुके हैं. और ये सब करने के बाद भी वो रुक नहीं रहे, नेकी का काम करते जा रहे हैं.  

लोगों की प्रतिक्रिया-