भारत में पैंडमिक के दौरान उभरे रियल लाइफ़ हीरो सोनू सूद ने मुसीबत में फंसे भारतीयों के लिए वो किया जो कोई मसीहा ही कर सकता है. ग़रीबों को ट्रैक्टर दिलाने से लेकर मज़दूरों को घर पहुंचाने तक, सोनू सूद ने हर एक शख़्स की मदद करने की कोशिश की जिसने मदद मांगी. सोनू सूद ने विदेशों में फंसे छात्रों और मज़दूरों की भी घर वापसी करवाई.  

सोनू सूद ने पैंडमिक के दौरान नौकरी गंवा चुके लोगों को रोज़गार देने के लिए ऐप भी बनाया. अब सोनू सूद पैंडमिक में नौकरी खोने वाले लोगों को अपने पैरों पर खड़ा होने का एक और मौक़ा दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने ख़ुद जानकारी दी कि वो लोगों को फ़्री में ई-रिक्शा देने वाले हैं.  

एक रिपोर्ट के मुताबिक़, सोनू सूद ने ज़रूरतमंदों की मदद के लिए मुंबई में अपनी 8 प्रोपर्टी गिरवी रख दी है. कोविड- 19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में अगर किसी सेलेब ने सबसे ज़्यादा बढ़-चढ़कर दूसरों की मदद की है तो वो हैं सोनू सूद. 

लोगों की प्रतिक्रिया-