बीते दिनों Ola और UBER के ड्राइवर कई दिनों के लिए हड़ताल पर थे और कुछ ने नौकरी छोड़ दी थी. वजह थी, कंपनी द्वारा किए गए इंसेन्टिव के वादे का पूरा न होना.

कई दिनों हड़ताल के बाद वो दोबारा अपने काम पर लग गए. कंपनी से नाराज़ करीब 200 ड्राइवरों ने Ola और UBER के सामने एक प्रतिद्वंदी खड़ा करने का फ़ैसला किया है. इन ड्राइवरों ने गांधी पीस फ़ाउंडेशन में ‘सेवा कैब सर्विस’ नाम से कैब सर्विस लॉन्च की है.

Ola और UBER के कई ड्राइवरों ने शिकायत की है कि कैब सर्विस का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने दिल्ली, एनसीआर में उनकी कार रोकी और उनसे ‘सेवा कैब सर्विस’ के साथ जुड़ने की बात की. बात न मानने पर विरोधियों ने कई Cabs के साथ तोड़-फ़ोड़ भी की. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक सेवा कैब की तरफ़ से कैब चार्जेज़ के बारे में कोई बात नहीं की गई.