शातिर

बेहद शातिर
Screenshot रखने वाले

‘सुरक्षा ही सावधानी है’ वाली बात है. भविष्य में कुछ गड़बड़ हो, तो सुबूत के तौर पर Screenshots बेहद काम आते हैं. और शायद ही कोई फ़ोन हो, जिसमें WhatsApp Chats के Screenshots न हों. 

Financial Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने नया Beta Version शुरू किया है जो यूज़र्स को Chat के Screenshots नहीं लेने देगा.  


ये सुनने के बाद: 

अगर कोई यूज़र Android 2.19.106 के लिए बनाए गए इस फ़ीचर को Enable करता है, तो वो Screenshots नहीं ले पाएगा.  

WhatsApp जल्द ही Android यूज़र्स के लिए Fingerprint Authentication फ़ीचर भी शुरू करने वाला है.