सोशल मीडिया के आगमन ने जहां लोगों को एक अलग किस्म की ताकत प्रदान की है वहीं कई लोगों ने इसका बेजा दुरूपयोग भी किया है और इसकी बानगी कई बार लड़कियों को इनबॉक्स में मिलने वाली रेप की धमकियों के रूप मे सामने आती रही है.
हाल ही में मशहूर कॉमेडियन सौरभ पंत को भी ऐसी ही धमकियां मिली. इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वाले एक शख़्स ने सौरभ की पत्नी को लेकर कई भद्दी धमकियां दीं. ये शख़्स इतने आराम से सौरभ और उनकी पत्नी को लेकर घटिया सेक्शुअल कमेंट करे जा रहा था और शायद उसे एहसास भी नहीं था कि उसे इसकी सज़ा भुगतनी पड़ेगी.
सौरभ ने इस शख़्स का प्रोफ़ाइल पब्लिक कर दिया और ट्विटर पर मौजूद अपने फ़ैंस और लोगों को इस बारे में जानकारी दी.
This is Harsh Kumar Tripathi.
I get a lot of threats.But, this guy thought it was OK to send sexual threats about my wife, anonymously. pic.twitter.com/rDtZLwZVhf— Sorabh Pant (@hankypanty) October 30, 2017
हर्ष कुमार त्रिपाठी का इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल उसके ट्विटर अकाउंट से लिंक था और सौरभ जिस हिसाब से इस शख़्स की धरपकड़ में बिज़ी थे, इससे साफ़ था कि वो इस शख़्स की हरकत से बेहद गुस्से में थे.
Hey @IMSECGhaziabad – this guy is probably still studying at your college.
Just an FYI.If you are at IMSEC: get this to the authorities. pic.twitter.com/5lMD4kUx20— Sorabh Pant (@hankypanty) October 30, 2017
सौरभ की मदद करने के लिए कई लोग आगे आए. इनमें राज दत्ता नाम का एक कंप्यूटर टेकी भी शामिल था.
Lol, just have some time to kill to burn tonight. Let us know when you catch that bugger, or else tech will. Love hunting these zygotes.
— Sigh Baba (@DuttaRajrishi) October 30, 2017
सौरभ के ट्वीट करने के थोड़ी देर बाद ही कई जगहों से उन्हें मदद के आश्वासन मिलने लगे. पंत को गाज़ियाबाद के एक पुलिस अफ़सर ने भी मदद की पेशकश भी की.
You will need to lodge the complaint with @MumbaiPolice . We will extend all possible support from our side.
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) October 30, 2017
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से सेक्सुअल हैरेसमैंट जोक्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो अपने देश में खास तौर पर प्रभावी रेप कल्चर को बढ़ावा ही देता है. ऐसे में, इन लोगों के खिलाफ़ अगर सख़्त एक्शन लिया जाए तो कीबोर्ड के पीछे छिपे इन लोगों को अच्छा सबक सिखाया जा सकता है, जिससे दूसरे लोगों को भी संदेश दिया जा सकता है.
Feature Image Source: Outlookindia