दशकों तक भारतीय क्रिकेट में अपने बल्ले और कप्तानी का जादू बिखेरने वाले, सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं.


नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ गांगुली आज ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरेंगे. गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह सचिव और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष बन सकते हैं.  

रविवार को Indian Express से बातचीत में गांगुली के नज़दीकी सूत्र ने बताया,

‘गांगुली अब प्रेसिडेंट पद के नोमिनी हैं. कल (सोमवार) को वो नामांकन भरेंगे. सभी Representatives की मीटिंग में ये तय किया गया.’  

सोमवार तक नामांकन भरा जा सकता है. कोई चुनाव नहीं होगा क्योंकि सारे कैंडिडेट्स निर्विरोध चुने गए हैं. 

इस ख़बर के आने के बाद से ही फ़ैन्स में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और सोशल मीडिया पर बधाईयां और Memes की-