दादा क्रिकेट के लिए हैं और क्रिकेट दादा के लिए. 


अगर आपको इस बात पर ज़रा भी संदेह है तो ये रहा सबूत- 

हफ़्तेभर पहले सौरव गांगुली उर्फ़ ‘दादा’ को बीसीसीआई प्रमुख चुना गया. वे नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड राहुल द्रविड़ से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लोगों का प्यार उन्हें कुछ इस तरह मिला. 


द्रविड़ और गांगुली एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिले और एनसीए को रिवाइव करने पर बातचीत की. 

दादा ने फ़ैन्स के साथ जो तस्वीर डाली पर उस पर ट्विटर ने और प्यार लुटा दिया-