कुछ दिनों से ट्विटर और न्यूज़ चैनेल्स पर ये ख़बर चल रही थी कि उत्तर प्रदेश के रामपुर के एसपी ने 7 मई को अगवा किए गए एक बच्ची के रेपिस्ट को एनकाउंटर में गोली मारी है.
पर ये पूरी कहानी नहीं है. गांव कनेक्शन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मई 2019 को गायब हुई बच्ची का डेढ़ महीने तक कोई पता नहीं चला. 22 जून को देर रात पुलिस को पता लगा कि नाज़िल (आरोपी) ने बच्ची का अपहरण कर, रेप किया और हत्या कर दी. आरोपी आश्रम पद्धति स्कूल के पास मज़ार के सामने खड़ा था.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा दी गई बाइट #uppolice @Uppolice @adgzonebareilly @digmoradabad @upcoprahul @News18UP @bstvlive @Knewsindia @samachar_plus @DynamiteNews pic.twitter.com/BqRSMBsDtR
— Rampur police (@rampurpolice) June 22, 2019
The Lallantop की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जून को ही मृतक बच्ची का लगभग पूरी तरह सड़ चुका शव मिला. वो भी कुछ लड़कों की वजह से, जो पतंग ढूंढते हुए उस स्थान पर पहुंच गए, जहां बच्ची का शव फेंका गया था.
पुलिस और रेपिस्ट के बीच हुई गोलीबारी के दौरान वहां रामपुर एसपी अजयपाल शर्मा मौजूद नहीं थे. The Lallantop से बातचीत में एसपी साहब ने भी ये बात स्वीकारी है.