SP परमिंदर सिंह भंडल ने WhatsApp ग्रुप में एक अश्लील वीडियो भेज कर मुसीबत बुला ली है. इस ग्रुप में कई नेता, पुलिस अफ़सर और पत्रकार थे. इसके तुरंत बाद उन्होंने ये कह कर माफ़ी भी मांग ली कि किसी बच्चे ने उनके फ़ोन से खेलते हुए ये वीडियो गलती से इस ग्रुप में भेज दिया था.
23 मिनट के इस वीडियो में एक औरत टॉपलेस हो कर टेबल पर नाचती हुई दिख रही है. IT कानून के तहत इस तरह की अश्लील सामग्री भेजना गुनाह माना गया है. ऐसा करने वाले को तीन साल की जेल और जुर्माना हो सकता है. ग्रुप के सदस्यों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें App पर पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए या ऐसे वीडियो को डिलीट कर देना चाहिए.
ग्रुप के एडमिन, जो कि एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, ने कहा है कि SP के माफ़ी मांग लेने के बाद इस बात को रफ़ा-दफ़ा कर दिया गया है.
इससे पहले भी SP भंडल विवादों में फंस चुकी हैं. एक बड़े मर्डर केस में पीड़ित परिवार ने उन पर आरोप लगाया था कि वो मुजरिम को बचाने की कोशिश कर रही हैं. भंडल भारतीय बास्केट बॉल टीम की कप्तान रह चुकी हैं और 2001 में अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं.