केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की बातों के अनुसार, तो जल्द ही आप दिल्ली से मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों के बीच शाही सफ़र कर सकेंगे. शाही सफ़र इसलिए क्योंकि सरकार दिल्ली से जुड़े प्रमुख शहरों के लिए AC डबल-डेकर और इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाली है. इलेक्ट्रिक बसों के लिए विशेष इलेक्ट्रिक लेन भी बनाने की योजना है. 

अब आप बोरिंग ट्रेन से जाने के बजाय शानदार AC बस में सुकून से सफ़र करेंगे, जिसमें विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. मंत्री जी ने ये भी कहा है कि इन बसों का किराया वाजिब होगा इसलिए हम भी उम्मीद करते हैं कि किराया इतना ही हो, कि आम आदमी भी इन बसों में सफ़र कर सके.

सरकार ने ये फ़ैसला सड़कों पर लगातार बढ़ रहे निजी वाहनों की संख्या कम करने के लिए लिया है. नितिन गडकरी ने ये बातें एसोचैम के एक इवेंट में कहीं. उन्होंने बताया कि सरकार दिल्ली से जुड़े विशेष रूट जैसे दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-लुधियाना आदि के बीच AC डबल डेकर बस चलाएगी. ये बसें इलेक्ट्रिसिटी और वैकल्पिक ईंधन जैसे इथेनॉल, मिथेनॉल से चलेंगी.

Source: indiatimes

feature and other images are Representational