सोनू सूद, वो सेलेब जिसने पैंडमिक में सबसे ज़्यादा लोगों की मदद की. प्रवासियों को घर पहुंचाने से लेकर उनके खाने-पीने और नौकरी तक की व्यवस्था करने वाले सूद ने पैंडमिक में बहुत से लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे.
सोनू सूद की दिलेरी को SpiceJet ने अनोखे तरीके से सलामी दी है. SpiceJet ने Boeing 737 Aircraft पर सोनू सूद लिवरी (Livery) लगाई.
The phenomenally-talented @SonuSood has been a messiah to lakhs of Indians during the pandemic, helping them reunite with their loved ones, feed their families and more. (1/3) pic.twitter.com/8wYUml4tdD
— SpiceJet (@flyspicejet) March 19, 2021
SpiceJet ने अगले ट्वीट में लिखा ‘सोनू के काम के लिए शुक्रिया कहने का कोई और ज़रिया नहीं है लेकिन SpiceJet अपनी तरफ़ से छोटी सी कोशिश कर रहा है. देखिए सोनू सूद लाइवरी में ढका मस्टर्ड (Mustard), हमारा एक Boeing 737 एयरक्राफ़्ट.’
While there is no apt way to thank him for his immense efforts, here is a small gesture from SpiceJet to acknowledge him and his amazing contributions. Introducing our one-of-its-kind Sonu Sood livery draped on Mustard, one of our lovely Boeing 737 aircraft. (2/3)
— SpiceJet (@flyspicejet) March 19, 2021
अगले ट्वीट में SpiceJet ने सोनू को शुक्रिया करते हुए लिखा कि वो बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा हैं और SpiceJet उनके काम में पार्टनर बनने पर गर्व करता है.
Thank you for everything, Sonu! You are an inspiration to us and many others, and we are proud to be your partners in your deeds of extraordinary compassion. (3/3)
— SpiceJet (@flyspicejet) March 19, 2021
सोनू सूद ने भी ये तस्वीरें शेयर की और लिखा कि वो कभी पंजाबे के मोगा से मुंबई, अनरिज़र्व्ड टिकट पर आये थे. भावुक होते हुए सोनू सूद ने ये भी लिखा कि आज उन्हें उनके माता-पिता कि और ज़्यादा याद आ रही है.
Money Control की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 2020 में सोनू सूद ने SpiceJet के साथ मिलकर किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan) से 1500 भारतीय छात्र और रूस (Russia), उज़बेकिस्तान (Uzbekistan), मनिला (Manila) , अल्माती (Almaty) और अन्य देशों से सैंकड़ों भारतीयों की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित की थी.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया-
More power to you @SonuSood keep up the good work. pic.twitter.com/0AlO4du6wY
— DHOOPASHWINI (@DhoopAshwini) March 20, 2021
AMAZING …so happy to see this @SonuSood !!!!
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) March 20, 2021
Mubarak and we’ll deserved!!! pic.twitter.com/aPQefdouYX
Much deserved @SonuSood
— Bhaumin (@bhaumin) March 19, 2021
कोरोना काल का एक फरिश्ता जिनका नाम है @SonuSood सर 🙏🙏
— Raj Srivastava (@RajSriv90029140) March 20, 2021
Sir you are a real life hero
— Sandeep Shukla (@Sandeep21675102) March 20, 2021
ये भी पढ़िए- कभी अकेले मनाया था जन्मदिन… अभिनेता सोनू सूद ने इंटरव्यू में शेयर की पुरानी बातें