श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक और राजनीतिक संकट (Sri Lanka Crisis) से गुज़र रहा है. विदेशी मुद्रा के भंडार ख़त्म हो गए हैं. लोगों को दवाइयां, ईंधन और खाने-पीने जैसी मूलभूत चीज़ें तक मिल नहीं पा रहीं. ख़बरें ये भी हैं राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotbaya Rajpakshe) ने देश छोड़ दिया है. हालांकि अभी कुछ भी पुख़्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. इस बीच, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति निवास में भी घुस गए. 

दिलचस्प ये रहा कि तमाम आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे ये लोग जब राष्ट्रपति भवन में घुसे तो वहां की आलीशान सुविधाओं का पूरा मज़ा लेने लगे. कोई प्यानो बजाने लगा, तो कोई गाने गुनगुनाने लगा. प्रदर्शनकारी स्विमिंग पूल में डुबकियां लगाते दिखे, Gym में वर्कआउट करते दिखे. राष्ट्रपति आवास के अंदर बिस्तरों पर लोग लेटकर आराम करते, उछल-कूद करते, पार्टियां करते नज़र आए. इससे जुड़े कई वीडियोज़ भी सामने आए. 

ये भी पढ़ें: जानिए 150 साल पहले कैसी थी श्रीलंका के लोगों की ज़िंदगी, बेहद दुर्लभ हैं ये 17 तस्वीरें

Sri Lanka Crisis

1. राष्ट्रपति भवन में प्यानों बजाते प्रदर्शनकारी

2. एक्सरसाइज़ करने में जुटे प्रदर्शनकारी

3. स्विमिंग पूल में गुलाटियां मारते प्रदर्शनकारी

4. राष्ट्रपति के बेड पर चौड़िया कर फैले प्रदर्शनकारी

5. बिस्तर से लेकर बाथरूम तक, हर चीज़ का लिया आनंद

6. राष्ट्रपति भवन में पार्टी

7. सरकार विरोधी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रपति भवन के एक कमरे से मिली नोटों की गड्डियां. ये राशि क़रीब 1 करोड़ 78 लाख 50 हज़ार रुपये थी.

8. पब्लिक लाइब्रेरी में ज्ञान बढ़ाते प्रदर्शनकारी

श्रीलंका के हालात इस वक़्त काफ़ी ख़राब हैं. जितनी जल्द श्रीलंका अपने इस संकट का हल निकाल सके, उतना बेहतर. वरना आगे स्थितियां और भी बदतर हो जाएंगी.