इंडियन पासपोर्ट पर यात्रा करने वालों के अच्छे दिन चल रहे हैं. मलेशिया के बाद श्रीलंका ने भी अपने फ़्री वीज़ा योजना की तारीख 30 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी है. ये सुविधा दुनिया के 48 देशों को दी जा रही है, भारत उनमें से एक है.
इससे पहले, भारतीयों को श्रीलंका जाने पर वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा पर 2,400 रुपये देने पड़ते थे. श्रीलंका की सरकार एक कैबिनेट प्रपोज़ल तैयार कर रही है, जिसमें भारतीयों का भी ध्यान रखा जाएगा, क्योंकि भारतीय उनके पर्यटन बाज़ार के बड़े ग्राहक हैं.
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका की सरकार लोगों को अपने पर्यटन की ओर ओकर्षित करने के लिए कर रहे हैं. पुछले साल अप्रेल महीने में हुए बम धमाकों की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था. इन बम धमाकों में 258 लोगों की मौत हो गई थी.
इस आतंकी हमले के बाद से श्रीलंका की सरकार ने 39 देशों के लिए वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा बंद कर दी थी.