अपनी आने वाली फ़िल्म, ‘रईस’ की प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. प्रमोशन के इसी चरण में वो मुम्बई से दिल्ली तक ट्रेन से भी सफ़र कर रहे हैं. 

अपने इसी सफ़र के दौरान शाहरुख़ खान अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस के ज़रिये गुजरात के वरोदरा स्टेशन पर पहुंचे. जैसे ही ये बात फैंस के बीच पहुंची, वो अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए ट्रेन के पास जमा हो गए. 

यहां शाहरुख़ खान ने क्रिकेट में पठान बंधुओं के नाम से पहचाने जाने वाले इरफ़ान पठान और युसूफ़ पठान से भी मुलाकात की.

पर कुछ ही समय बाद शाहरुख़ खान को देखने आई फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई. लोग एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा, जिससे लोगों के बीच भगदड़ का माहौल बन गया.

जब ट्रेन स्टेशन से चलने लगी, तो फैंस भी शाहरुख़ खान की बोगी के साथ-साथ दौड़ने लगे, जिसमें एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई और दो पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गये.

मृत व्यक्ति की पहचान स्थानीय नेता फ़ह्रीद खान पठान के रूप में हुई है.