जब-जब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब के बयानों पर राष्ट्रीय मीडिया डिबेट करती थी, बाल की खाल निकाल देती थी, राई का पहाड़ बना देती थी तब-तब मैं भीतर ही भीतर ख़ुश भी होता था कि चलो इसी बहाने राष्ट्रीय मीडिया में नॉर्थ ईस्ट को जगह तो मिल रही है.

लेकिन मैं मुग़ालते में था, क्योंकि जब असल में भारत के नॉर्थ ईस्ट इलाके को मुख्यधारा के मीडिया की ज़रूरत पड़ी तो उन्होंने अपना मुंह फ़ेर लिया और अपने किले (स्टूडियो) में दुबके रहे.

NDTV

13 फ़रवरी को एक अवैध कोयला खदान में 15 मज़दूर पानी भर जाने की वजह से फंस गए थे. इस घटना को अब महीना होने वाला है. बचाव कार्य युद्धस्तर पर चालू हैं लेकिन संभावना कम है कि इतने दिनों तक मज़दूर अंदर जीवित बचे होंगे.

huffingtonpost

ये नौबत आयी क्यों? उन 15 मज़दूरों की ज़िंदगी की आस ख़त्म कैसे हो गई, ये उम्मीद की डोरी एक दिन में नहीं टूटी है, इसके लिए पूरे 28 दिन लगे हैं.

YouTube

इस पूरी घटना के ऊपर मेघालय के एक स्टैंडअप कमीडियन अभिनीत मिश्रा ने बहुत ही तीखे अंदाज़ में एक स्टैंडअप(लेकिन कॉमेडी नहीं) किया है. आपको अभिनीत की बातों पर पहले तो हंसी आएगी फिर धीरे-धीरे वो हंसी गुस्से में बदलती जाएगी.

काश! मेघालय के किसी सिनेमाघर में किसी ने राष्ट्रगान पर खड़े होने से मना कर दिया होता तो शायद इसी बहाने दिल्ली की मीडिया अपने कैमरे के फ़ोकस में मेघालय को लेती और उन्हें ग़लती से खदान में फंसे मज़दूर दिख जाते.