Starbucks में कॉफ़ी ऑर्डर करने के बाद एक मुस्लिम महिला हैरान रह गईं.


एक रिपोर्ट के अनुसार, महिला को जो कप दिया गया उस पर ISIS लिखा हुआ था.  

बीते 1 जुलाई को महिला को अमेरिका के Minnesota में ISIS लिखा हुआ कप मिला. इस घटना के बाद Aishah ने Target पर भेदभाव करने का केस कर दिया है. इस स्टोर को Target ही चलाता है.


ISIS एक आतंकवादी संगठन है और उसने दुनियाभर में कई आतंकवादी हमले किया है. जिस दिन Aishah के साथ ऐसा हुआ उस दिन उसने फ़ेस मास्क लगा रखा था. उसका कहना है कि उन्होंने अपना नाम बताया था.  

Mirror

CNN से बात-चीत में Aishah ने बताया, ‘मुझे लगा मेरी बेइज़्ज़ती हो रही है. ये एक ऐसा शब्द है जो दुनियाभर में मुस्लिमों का नाम ख़राब करती है. मुझे यक़ीन नहीं हो रहा था कि आज के दौर में भी ऐसा कुछ हो सकता है. ये ठीक नहीं है.’

Aishah का कहना है कि उन्होंने अपना नाम कई बार बताया था और ये असंभव है कि Starbucks कर्मचारी ने उनका नाम ‘ISIS’ सुना हो.


Aishah ने स्टोर से निकलते ही शिकायत दर्ज की. अपनी सफ़ाई में कर्मचारी ने कहा कि Aishah ने सुपरवाइज़र से बात की और वो मामला सुलझा लिया गया था. Aishah को एक नई ड्रिंक और $25 का गिफ़्ट कार्ड दिया गया था.