गुजरात के नर्मदा ज़िले की साधु पहाड़ियों पर स्थित ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. 30 अक्टूबर 2018 को पूरे 5 साल में बनकर तैयार हुई इस मूर्ति को बनाने में करीब 2,989 करोड़ रुपये का खर्चा आया था.
दरअसल, ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के पास में एक डायनासॉर की मूर्ति भी बनाई गयी थी. करीब 30 फ़ुट ऊंची ये मूर्ति 2 करोड़ की लागत से बनी थी. बनाने के एक महीने के भीतर ही 8 सितंबर को ये भव्य मूर्ति अचानक से ढह गई.
The 30-feet unchained dinosaur fell down. It was designed to attract tourists. pic.twitter.com/cohw6rV6Zc
— DNA (@dna) September 8, 2019
साधू पहाड़ी पर खड़ी सरदार पटेल की प्रतिमा के अलावा राज्य सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए सरदार सरोवर डैम के आस-पास कई अन्य अट्रैक्शन प्वाइंट भी बनाए हैं. डायनासॉर की मूर्ति भी इनमें से एक थी. यहां पर एक आलिशान म्यूजियम और एक ख़ूबसूरत बगीचा भी बनाया गया है.
Watch: Giant dinosaur built near Statue of Unity collapses pic.twitter.com/SrQ6kvEA3c
— DNA (@dna) September 8, 2019
बताया जा रहा है कि 8 सितंबर के दिन भी यहां कई पर्यटक आये हुए थे. अच्छी बात ये रही कि मूर्ति के ढहने के वक़्त किसी भी शख़्स को चोट नहीं आई है.
ज़ाहिर सी बात है कि इस मूर्ति के ढहने के बाद सवाल तो उठने ही थे. आख़िर 2 करोड़ रुपये ख़र्च करने के बावजूद 1 साल के अंदर मूर्ति कैसे ढह गई? क्या इसकी क्वालिटी ख़राब थी? या फिर जिस जगह पर इसे बनाया गया था उसकी सही से जांच नहीं की गई थी?
इससे पहले भी ‘स्टैचू ऑफ़ यूनिटी’ के म्यूजियम हॉल में पानी टपकने की बात सामने आ चुकी है.
Dinosaurs of unity need to be destroyed.
— Siraj Attari (@sirajmattari) September 9, 2019
O no! What happened to our dinosaur of unity?
— arun rk (@catfactor) September 8, 2019
So… No guarantee the Statue of Unity will not be the next one to collapse?
— காங்கிரஸ் காதலன் கரீம் கனி (@KareemGani) September 8, 2019
Why was an extinct species built near the " STATUE OF UNITY"?
— We are the World (@mount_muse) September 8, 2019
is it a some kind of a dark joke?
🤷♀️ A statue being built to attract tourists near THE statue built to attract tourists? Isn’t this a WTF moment?!?
— ispeak4myself (@ispeak4myself) September 8, 2019
Hopefully, no one got hurt
— S.E. Prabakar (@Seprabakar) September 8, 2019
As if 3000 Cr statue of Unity wasn’t enough, the Govt spent 2Cr more to create this Dinosaur statue near it. What is this blind fascination with the statues? I sincerely hope they don’t attempt to rebuild it now. https://t.co/ZZnrz3KffT
— Kanishk Samota (@KanishkSamota) September 9, 2019
Statue to attract tourist, to attract another statue to tourist! pic.twitter.com/5jQ8VJBGqX
— Indian – भारतीय (@Indian_bot) September 8, 2019