न्यूज़ीलैंड में शहद की कीमतें बढ़ीं, तो अन्दर ही अन्दर शुरू हो गया है एक गोरखधंधा. मधुमक्खियों को चुरा कर लोग मुनाफ़ा कमाना चाह रहे हैं. पुलिस को इन दिनों ऐसे कई मामलों की शिकायत मिली है, जहां मधुमक्खियों की चोरी की जा रही है.

पिछले 6 महीनों में अब तक ऐसे 400 मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस का कहना है कि इन वारदातों को कोई गिरोह अंजाम दे रहा है. न्यूज़ीलैंड से चुरा कर शहद चीन और Hong-Kong में बेचा जा रहा है, जिसके कारण एक्सपोर्ट्स में 219 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है.

शहद में स्वाद का ही नहीं, सेहत का भी खज़ाना छुपा होता है. मनुका शहद 148 डॉलर किलोग्राम की दर पर बिकता है. पुलिस इस चोरी के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है, ताकि पता चल सके कि इस गिरोह की जड़ें कहां हैं.

इस कलयुग में सोना-चांदी, पासी ही नहीं, मधुमक्खियां तक चोरों से सुरक्षित नहीं हैं.