ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इस आग पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है. सिंतबर 2019 में लगी इस आग की चपेट में आकर अब तक लगभग 100 करोड़ पशु-पक्षी मारे जा चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जानवरों की जान बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं.
मशहूर एनिमल लवर स्टीव इर्विन की फ़ैमिली भी उन्हीं में से एक है. ‘Crocodile Man Of Australia’ के नाम से फ़ेमस इर्विन के परिवार द्वारा चलाए जा रहे ज़ू में भी हज़ारों जानवरों का इलाज़ चल रहा है. स्टीव इर्विन की बेटी बिंदी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख कर लोगों को बताया है कि उन्होंने अब तक 90 हज़ार जानवरों की जान बचाई है.
बिंदी ने एक तस्वीर के साथ इस जानकारी को साझा करते हुए लिखा- “ऑस्ट्रेलिया में लगी भीषण आग में मेरा दिल वहां के लोगों और जंगली जानवरों के लिए धड़क रहा है, क्योंकि उनका बहुत कुछ नुकसान हो चुका है. दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के तट पर स्थित हमारा अस्पताल आग से बिल्कुल सुरक्षित है. चूंकि आग जंगलों से शहर की तरफ लगातार बढ़ रही है, इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा मरीज़ पहुंच रहे हैं. मुश्किल की इस घड़ी में आधिकारिक तौर पर हमने अब तक 90 हज़ार जंगली जानवरों की जान बचाई है.”
उन्होंने आगे लिखा- “यहां पहुंचे मरीज़ों में ”Blossom The Possum” भी शामिल थी, जिसे क्वींसलैंड के एक हिस्से में बुशफ़ायर के बाद घायल होने पर लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन वो उसे बचा नहीं पाए.”
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने आग से प्रभावित इलाकों के नुकसान से निपटने के लिए हाल ही में 2 बिलियन डॉलर का रिकवरी फ़ंड जारी किया है. वहीं पूरी दुनिया से लोग ऑस्ट्रेलिया की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. कई सेलेब्स भी फ़ंड इक्कठा कर ऑस्ट्रेलिया भेज रहे हैं.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.