ऐसा तीसरी बार हुआ है कि वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन के ऊपर पत्थर फेंका गया है. सबसे ताज़ा घटना बीते बुधवार की है. 

India Today

उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन टुंडला जंक्शन से गुज़र रही थी तब उसके ऊपर पत्थर फेका गया, जो उसकी खिड़की पर जा कर लगा. पत्थर फेंकने वाले के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है.

आगे दीपक कुमार ने बाताय कि एक घंटे के बाद ही इलाहाबाद के पास ट्रेन के साथ एक अन्य दुर्घटना हुई. वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रैक पर पड़ी एक दुपहिया गाड़ी से टकड़ा गई, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ग़ैरक़ानूनी तरीके से ट्रैक क्रॉस कर रहा था और सामने से ट्रेन आता देखकर गाड़ी वहीं छोड़ कर भाग गया. 

The Indian Express

वंदे भारत एक्स्प्रेस भारत की पहली सेमी बुलेट ट्रेन है और ये इसकी तीसरी व्यवसायिक यात्रा थी.

इससे पहले पिछले साल ट्रायल के दौरान भी इसके ऊपर पथराव हुए थे और पिछले महीने भी ऐसी ही घटना हुई थी.

जब पहली बार ये घटना हुई थी तब Rilway Protection Force(RPF) ने उन इलाकों में जा कर कैंपेन किया था, जहां इस घटना को रिपोर्ट किया गया था. 

जांच से पता चला था कि अधिकांश घटना दिल्ली की थी और उसे अंजाम देने वाले छोटे बच्चे थे. RPF ने ने उन्हें समझाया बुझाया और उनके बीच चॉकलेट, खिलौने और मिठाइयां बांटी ताकि वो आगे ऐसा न करें.