बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो दूसरों की ज़िन्दगी संवारने में अपनी ज़िन्दगी ख़र्च करते हैं. हम अक्सर ऐसी कहानियां पढ़ते हैं, कुछ करेंगे सोचते हैं लेकिन अपनी ही ज़िन्दगी के धागे ही सुलझाने में लगे रहते हैं. अपनी ज़िन्दगी को सुलझाते हुए दूसरों की ज़िन्दगी आसान करने का हुनर कम लोगों में होता है.
मिलिए एक ऐसे ही शख़्सियत, GMB Akash से. आकाश बांग्लादेश के फ़ोटोग्राफ़र हैं. आकाश अपने सोशल मीडिया पेज पर बांग्लादेश के लोगों की तस्वीरों और उनकी कहानियां शेयर करते हैं. आकाश ने बालश्रम के दलदल में फंसे बच्चों की ज़िन्दगी आसान करने की भी कोशिश की है.
आकाश बालश्रम कर रहे बच्चों के माता-पिता से इजाज़त लेकर, अपने पैसों से बच्चों को स्कूल भेजते हैं.
यहां देखिए कुछ ऐसे बच्चों की तस्वीरें जिनकी ज़िन्दगी आकाश ने बदली-


ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT

आपके लिए टॉप स्टोरीज़