इंसान निर्मम तो था ही, अब सोशल मीडिया की आड़ में Insensitive भी हो गया है. ओडिशा में एक हॉस्पिटल के अंदर एक नन्हें शिशु की लाश को एक कुत्ता नोच रहा था, लेकिन लोगों ने उसे रोकने के बजाय, उसकी वीडियो बनाना और फ़ोटो खींचना ज़्यादा ज़रूरी समझा.

IBN Live

ओडिशा के कोरापुट ज़िले के सब-डिवीज़नल हॉस्पिटल क परिसर के अंदर हुई इस घटना के विटनेस कई थे, लेकिन उसे रोकने वाला कोई नहीं.

हालांकि इस हादसे के बारे में हॉस्पिटल Authority को कोई आईडिया नहीं है.

इस ज़िले के मेडिकल ऑफ़िसर सितांशु सतपथी का कहना है कि इस घटना के बारे में जानने के फ़ौरन बाद मैं घटनास्थल पर गया लेकिन वहां ऐसा कुछ भी नहीं था, जिस पर कार्यवाही की जा सके. न ही हमें कोई कुत्ता मिला, न कोई बच्चा और हॉस्पिटल से कोई भी पेशेंट गायब नहीं हुआ था. लेकिन फिर भी हम इसके लिए पुलिस में कंप्लेंट फ़ाइल करेंगे.

जिस मोबाइल रिकॉर्डिंग की बात हो रही है, उसकी जांच भी पुलिस करेगी.

Feature Image Source: Scoopwhoop