हीरो आसमान से नहीं उतरते, बल्कि समाज के अंदर से पैदा होते हैं. आम से ख़ास बनने का सफ़र महज़ एक घटना पर निर्भर करता है. मसलन, तमिलनाडु के तिरुचि में घटी इस घटना को ही ले लीजिए, जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने छत से लटके हुए एक लड़के की जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, वायरल वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक लड़का छत से लटका हुआ है और उसकी बहन उसे ऊपर खींचने की कोशिश कर रही है. तब ही एक शख़्स नीचे आकर खड़ा हो जाता है और लड़की अपने भाई को छोड़ देती है. छोटा बच्चा अचानक नीचे गिरता है, लेकिन नीचे खड़ा शख़्स उसे सुरक्षित पकड़ लेता है.
New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, मनाप्पराई के पास पलायकोट्टई गांव का 4 वर्षीय Edric Ezhil और उसकी 6 साल की बहन कवि छत पर ही खेल रही थीं. इस दौरान बच्चों के पेरेंट्स जॉन पीटर और जेंसी मैरी काम ऑफ़िस गए हुए थे.
खेल-खेल में Edric अचानक फ़िसल गया और दीवार से लटक गया. हालांकि, उसकी बहन से तुरंत उसे पकड़ लिया, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वो उसे ऊपर खींच नहीं सकी. ऐसे में उसने मदद के लिए आवाज़ लगाना शुरू कर दिया.
Saved miraculously just in time! This street vendor came to the aid of a girl and his little brother who was hanging by the edge of the terrace of a house at a village near Tamil Nadu’s Manapparai. Watch the video!@xpresstn @ashokkumar_TNIE pic.twitter.com/LFmEg6x0yF
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) October 11, 2020
ये तो शुक्र है कि बच्ची की आवाज़ एक स्ट्रीट वेंडर मोहम्मद सलीम ने सुन ली. वो तुरंत बच्चे को बचाने पहुंचे. सलीम घर के नीचे खड़े हो गए और बच्ची ने अपने भाई को छोड़ दिया और नीचे खड़े सलीम ने बच्चे को सुरक्षित पकड़ लिया.
मोहम्मद सलीम की सूझबूझ और बच्चे की बहन की हिम्मत ने एक मासूम की ज़िंदगी बचा ली. दोनों की जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम है.