अमेरिकन स्पेस एजेंसी NASA का मंगल यान Perseverance Rover बीते शुक्रवार को सफ़लतापूर्वक लाल ग्रह यानि मंगल ग्रह पर उतर गया. लैंडिंग के 24 घंटे के भीतर ही इसने काम भी करना शुरू कर दिया. रोवर मंगल ग्रह की सतह की फ़ोटोज़ और वीडियो नासा को भेज रहा है.
नासा के वैज्ञानिकों ने इनका अध्ययन करना भी शुरू कर दिया है. इनकी मदद से ये जानने की कोशिश की जाएगी कि लाल ग्रह पर जीवन था कि नहीं. रोवर द्वारा भेजी गई मंगल ग्रह की कुछ तस्वीरें नासा ने शेयर की हैं.
1. रोवर द्वारा ली गई मंगल ग्रह की पहली ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो.

2. मंगल ग्रह पर उतरता हुआ रोवर.

3. रोवर की लैंडिंग फ़ोटो. इसे रोवर के बिलकुल ऊपर लगे कैमरे से क्लिक किया गया है.

4. ये तस्वीर जब रोवर 12000 मील प्रति घंटे की स्पीड से घूमते हुए मंगल पर उतरने वाला था तब ली गई थी.

5. इस अंतरिक्ष यान(रोवर) में 25 हाई डेफ़िनेशन कैमरा और दो माइक्रोफ़ोन लगे हैं.

6. रोवर के साथ NASA ने एक हैलीकॉप्टर भी मंगल ग्रह पर भेजा है.

7. मिशन के प्रोग्राम मैनेजर David Buecher लैंडिंग के दौरान मंगल ग्रह की तस्वीरों को जांचते हुए.

8. मिशन के प्रमुख अभियंता(इंजीनियर)Dave Scholz मंगल ग्रह की एक तस्वीर देखते हुए.

9. इन तस्वीरों को रोवर पर लगे Hazard Cameras (Hazcams) से क्लिक किया गया है.
