‘पहले आप’ के लिए मशहूर लखनऊ शहर में ‘पहले पिज़्ज़ा’ वाली एक बात हो गयी.

दरअसल, खाने के पैसे का भुगतान नहीं करने पर, एक अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ रोहित बेर्री नाम के एक रेस्टोरेंट मालिक FIR लिखवाने हज़रतगंज पुलिस थाने पहुंचे. महिला सब-इंस्पेक्टर ने FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन रेस्टोरेंट मालिक से कहा ‘जब FIR की कॉपी लेने आओ तो पिज़्ज़ा भी ले आना’.

messforless

बस यही फ़्री की भूख उन्हें महंगी पढ़ गयी. रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि सब-इंस्पेक्टर को पिज़्ज़ा, तो पहुंचा दिया गया लेकिन सोशल मीडिया पर घटना वायरल होने की वजह से पिज़्ज़ा भी लौटाया गया और पेमेंट भी मिली.

SSP हिरेंद्र कुमार ने सब-इंस्पेक्टर के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है.