Sundar Pichai Luxurious Lifestyle And Whopping Net Worth: सुंदर पिचाई Alphabet और Google के CEO हैं. जिन्हें 2022, में 226 मिलियन डॉलर का तगड़ा वेतन मिला था. यानी 1850 करोड़ रुपये. जी सही सुना आपने! 2015 में सुंदर गूगल के CEO बने थे और 2019 में उन्हें Alphabet Inc. CEO बना दिया गया. वहीं उनकी उपलब्धियों में उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल भी शामिल है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें और गाड़ियों का कलेक्शन दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें: आदर्श बालकों जैसा है Google CEO सुंदर पिचाई का मॉर्निंग रूटीन, देसी पेरेंट्स तो माथा ही चूम लें
आइए देखते हैं सुंदर पिचाई की फैंसी लाइफ़स्टाइल (Sundar Pichai Luxurious Lifestyle)-
लॉस एल्टॉस (Los Altos) के हिलटॉप पर बसी ये सुंदर जगह कैलिफ़ोर्निया में स्थित है. जो पूरे 31.17 एकड़ ज़मीन पर बसा हुआ है. अगर आप गौर से देखेंगे तो सिर्फ़ इसकी ख़ूबसूरती ही नहीं, बल्कि इस घर का इंटीरियर भी लाजवाब है. बाहर का व्यू और सुंदर प्रकृति से घिरे हुए, इस घर की क़ीमत भी करोड़ों में है.
अब आप सोच रहे होंगे, इस ख़ूबसूरत घर को डिज़ाइन किसने किया होगा? बता दें कि गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के इस घर को उनकी पत्नी अंजलि पिचाई ने डिज़ाइन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घर को Customize करने में कुल 49 करोड़ रुपये लगे थे.
इस घर में स्विमिंग पूल, जिम, स्पा , वाइन सेलर, सोलर पैनल और यहां तक कि इस घर में नैनी के लिए अलग से क्वार्टर्स भी हैं. साथ ही इस घर में क्लासिक रंगो का इस्तेमाल हुआ है. जिसकी वजह से इसकी क़ीमत और बढ़ गई थी.
इस पूरे मैंशन को बनाने में कुल 10,215 करोड़ रुपये लगे थे.
ये भी पढ़ें: गूगल में सुंदर पिचाई का बढ़ा कद, बने गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के CEO
चलिए देखते हैं सुंदर पिचाई की गाड़ियों का कलेक्शन-
मर्सिडीज़ मेबैक S650 (Mercedes Maybach S650)
सुंदर को महंगी लग्ज़री गाड़ियों का बहुत शौक है. मर्सिडीज़ से लेकर BMW सब रखते हैं. बता दें कि उनकी मर्सिडीज़ मेबैक S650 (Mercedes Maybach S650) गाड़ी की क़ीमत 3.21 करोड़ रुपये है.
मर्सिडीज़ वी क्लास (Mercedes V Class)
मर्सिडीज़ वी क्लास एक ऑटोमैटिक डीज़ल 7-सीटर कार है. जिसकी क़ीमत 71.05 लाख रुपये है.
BMW 730 LD
उनके लग्ज़री गाड़ियों में BMW 730 LD भी शामिल है. जिसकी क़ीमत 1.35 करोड़ रुपये है. इस गाड़ी में ऑटोमैटिक तापमान कंट्रोल का भी ऑप्शन है. जो इसकी ख़ासियत है.
सुंदर पिचाई की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंदर पिचाई की नेटवर्थ 1310 मिलियन डॉलर्स से भी ज़्यादा है.
काफ़ी अमीर हैं सुंदर पिचाई!