लंदन में चल रहे World Para Athletics Championship में भारत के खाते में पहला स्वर्ण पदक आ गया है. सुंदर सिंह गुर्जर ने Men’s Javelin Throw के F46 Category में स्वर्ण पदक हासिल किया.

शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले ही दिन 21 वर्षीय सुंदर ने 60.36 मीटर की दूरी पर Javelin फेंक कर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. ये सुंदर का Personal Best थ्रो भी था.

Scoop Whoop

गौरतलब है कि कुछ तकनीकि कारणों से सुंदर का रियो Paralympics में Selection नहीं हुआ था.

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी, 18 वर्षीय रिंकू ज़रा सी दूरी के कारण पदक से चूक गए, उन्होंने 55.12 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था. जब कि तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले ने 56.14 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था.

Source: Business Standard