सनी देओल फ़िल्मों में 16-16 गोलियां खा लेते थे, फ़ौजी बन कर दुश्मन खेमे में टैंक फेंक देते थे, हैंडपंप उखाड़ लेते थे. 90s में फ़िल्में देखने वाले हर बन्दे को लगता था कि सनी देओल के पास सुपर पावर्स हैं. फिर वो MP बन गए.
MP बनते ही उन्होंने सबसे पहले अपने लिए एक सूरमा चुन लिया. ये सूरमा अब सनी देओल की जगह काम करेगा. मतलब स्टैम्प सनी की ही रहेगी लेकिन मीटिंग में जाना, लोगों से मिलना, अपने क्षेत्र की परेशानियां सुनना, ये काम गुरप्रीत सिंह पल्हेरी करेंगे.
इसमें लिखा है, ‘मैं गुरप्रीत सिंह पल्हेरी को मीटिंग में हिस्सा लेने और गुरदासपुर के सभी कार्य करने के लिए अपना Representative घोषित कर रहा हूं.’
अपने लेटरहेड पर गुरदासपुर से बीजेपी MP सनी देओल ने गुरप्रीत को अपना Representative बना दिया.
जनता ने जिसे अपनी परेशानियों के लिए MP बनाया था, वो अगर ये काम किसी और को सौंप दे, तो गुस्सा तो आना ही था. ट्विटर पर जनता का गुस्सा कुछ यूं फूटा:
Sunny Deol writes the most ridiculous letter I’ve seen in my half a decade in politics. He’s trying to subcontract his job out! 😮
— Shivam Shankar Singh (@ShivamShankarS) July 2, 2019
The legality of something like this… He also just opened a new can of worms.
Can you sublet meetings as an IAS/IPS… pic.twitter.com/Joeb6pUTV9
गुरदासपुर पंजाब से भाजपा सांसद सनी देओल की राजनीति में एक नई रिवायत की शुरुआत, अपनी सीट दी पांच साल के लिए ठेके पर। pic.twitter.com/utsEshkoME
— Manvendra Singh (@Manvend39781789) July 2, 2019
गुरदासपुर वाली सीट..
— वेलाफ़क़ीर (@sunnygarg84) July 2, 2019
सनी देओल ने
आगे किराए पर दी ।
😛😛😛😛 pic.twitter.com/CyxBN63GX2
सनी देओल ने अपनी लोकसभा ठेके पर दी,
— Lokesh Ralawata (@lokeshp86822691) July 2, 2019
अब विकास खुद ही पैदा होगा तो हो जाएगा,
सांसद जी तो ढाई किलो का हाथ संभालेंगे । pic.twitter.com/CSlHIL5Ffn
बधाई हो पंजाब वालो जैसे दिल्ली में @GautamGambhir निकल लिए वैसे ही आपके बीच रहने का वादा करने वाले सनी देओल जी निकल लिए मुम्बई। 5 साल अब आप भी विकास खोजते रहिये।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/IPOLh61ywb
— Karishma Kalra (@aapkarishma) July 1, 2019
लोग मकान, कमरा भाड़े पे देते है, सनी देओल ने पूरी गुरदासपुर लोक सभा सीट ही दे दी😆
— Pooja Sharma (@PoojaShrama13) July 2, 2019
(हर सीट पे मोदी खड़ा है)
यह बिल्कुल सच्चाई है कि जन सेवा करना और अभिनय करने में बहुत फर्क होता है गुरदासपुर लोकसभा सीट को वहां के माननीय सांसद सनी देओल द्वारा लीज पर दे दिया गया है बधाई हो गुरदासपुर वालों आपका सांसद सनी देओल नहीं गुरप्रीत सिंह है pic.twitter.com/AojYwgLSHT
— Ajeet giri (@ajeet1431) July 2, 2019
हल्ला मचने के बाद पल्हेरी ने भी जवाब दिया:
हम गुरदासपुर में 24*7 हैं. वहां हमारे ऑफ़िस भी हैं. सनी देओल ने पूरे प्लान के तहत ये फ़ैसला लिया है ताकि हम गुरदासपुर के लोगों के लिए हमेशा Available रहें. ये अपॉइंटमेंट लोकल मुद्दों के लिए है. ये मानना ग़लत होगा कि वो अपनी ज़िम्मेदारी से भाग रहे हैं. वो अपने क्षेत्र में आते-जाते रहेंगे और काम भी करेंगे. इसके लिए उन्होंने एक टीम का गठन किया है और हम सभी उसका हिस्सा हैं. मैं अकेला नहीं हूं. उस लेटर तूल देना सही नहीं है. इसका सर अर्थ ये है कि गुरदासपुर में ग्राउंड वर्कर हर किसी के लिए Available हैं.
वैसे पल्हेरी को इस काम के लिए सरकारी गाड़ी और प्रोटेक्शन भी दी गयी है.