रौशनी का त्यौहार… दिवाली. नए कपड़े, नई चीज़ें, मिठाईयां और ढेर सारी मौज-मस्ती. ये त्यौहार हम अपनों के साथ मनाते हैं, ऐसे लोगों के साथ जिनसे हम जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. जो करते हैं अपने और अपनों की सुख-शांति के लिए, ख़ुशियों के लिए. इस सब के बीच हम कई बार ये भूल जाते हैं कि सबकी दिवाली रौशनी से नहीं जगमगाती. सबके यहां न ही मिठाई का ढेर लगता है.

दिवाली के इस मौक़े पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ़ अपनों के ही नहीं दूसरों की भी ज़िन्दगी में रौशनी लाने की कोशिश करते हैं, मिलिए ऐसे ही 6 सुपरहीरोज़ से-

1. बच्चों को दी खाने की चीज़ें और किताबें

 सौरभ मौर्य ने दिवाली के मौक़े पर ग़रीब बच्चों में चीप्स के पैकेट और किताबें बांटी.

2. नए कपड़े और मिठाइयां बांटी

राखी ने बोरीवली में बच्चों को नए कपड़े, मास्क, मिठाइयां और नमकीन भेंट की. मुंबई में भी तापमान में गिरावट हो रही है ये देखते हुए कंबल भी दान किये.

3. दीपक का दान

चीनी सामान का कम से कम इस्तेमाल हो इसके लिए कुछ लोगों ने दीपक का दान किया.

4. ज़रूरतमंदों को दिए जैकेट

दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ती है. मधुर ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर कई ज़रूरतमंदों को जैकेट दान किए. 

5. बच्चों के लिए स्मार्टफ़ोन

बच्चों को पढ़ाई में सुविधा हो इसलिए रुचित गर्ग ने कई स्मार्टफ़ोन ख़रीदे. 

6. सैनिटाइज़र और दीपक का दान 

दीपक ठाकुर ने ज़रूरतमंदों में सैनिटाइज़र और दीपक का दान किया. 

किसी और की ज़िन्दगी में रौशनी कर के देखिए, सुकून मिलेगा.