पुलवामा आतंकी हमले की ख़बर ने देश के हर नागरिक को अंदर से झकझोर कर रख दिया है और शहीदों के परिवारों के साथ-साथ आज करोड़ों लोगों की आंखें नम हैं. जम्मू-कश्मीर हाइवे पर सीआरपीएफ़ काफ़िले पर हुए इस हमले में हमने 42 जवान खो दिये. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले का ज़िम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का साथी 22 साल का आदिल अहदम दार था, जिसने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया.  

India Today

हमले के बाद से हर कोई अपने-अपने तरीके शहीद जवानों के परिवार को सांत्वना दे कर, उन्हें हिम्मत दे रहा है. वहीं पुलवामा हमले से आहत सूरत के सेठ देवशी माणेक ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए, बेटी के रिसेप्शन में होने वाला भोज कैंसल कर दिया है. इस भोज के बदले व्यापारी ने सेवा संस्थाओं को 5 रुपये और इसके साथ शहीदों के परिवार को मदद स्वरूप 11 लाख रुपये देने का फ़ैसला लिया है.  

Weddingokay

डांयमड का बिज़नेस करने वाले सेठ देवशी माणेक की बेटी की शादी 15 फरवरी को होनी थी, जिससे पहले ही उन्होंने सभी को इस बात की सूचना दे दी है.