भारतीय वायुसेना ने 26 फ़रवरी को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी. उसके बाद से भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इसी बीच सूरत के साड़ी व्यापारियों ने भारतीय सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए नए अंदाज़ में बधाई दी है. उन्होंने कुछ ऐसी साड़ियां तैयार की हैं, जिनमें भारतीय सेना, विंग कमांडर अभिनंदन और एयर स्ट्राइक की तस्वीरें हैं.
उसके बाद से भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. इसी बीच सूरत के साड़ी व्यापारियों ने भारतीय सेना को जवाबी कार्यवाई के लिए नए अंदाज़ में बधाई दी है. उन्होंने कुछ ऐसी साड़ियां तैयार की हैं, जिनमें भारतीय सेना, विंग कमांडर अभिनंदन और एयर स्ट्राइक की तस्वीरें हैं.
Gujarat: Annapurna Industries Pvt Ltd, a textile mill in Surat, has manufactured a batch of sarees as a tribute to CRPF jawans who lost their lives in #PulwamaAttack. Mills’ Director says, “We will donate the entire profit earned, to the families of the martyred jawans.” (21.02) pic.twitter.com/uXTJDPm7pA
— ANI (@ANI) February 21, 2019
सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने अपनी देशभक्ति को दर्शाने के लिए ये कदम उठाया है. उनका कहना है कि वो इन साड़ियों से मिले प्रोफ़िट को पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार को दान करेंगे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कुछ साड़ी व्यापारियों ने इंडियन आर्मी की तस्वीर में प्रिंटेड ये साड़ियां एयर स्ट्राइक के 6 घंटे बाद ही तैयार कर ली थीं. 6 मीटर की इन साड़ियों पर एयर स्ट्राइक के बारे में बताया गया है. इसमें भारतीय वायुसेना के जवान, एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल किए गए लड़ाकू विमान मिराज 2000 और विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीरें प्रिंटेड हैं.
#Abhinandan ‘Saree’ from #Surat#whatsappwonderbox pic.twitter.com/0X9WoxtyvH
— Shalini Bajpai👧 (@sbajpai2811) March 2, 2019
#WelcomeHomeAbhinandan…. Designed by Surat’s saree manufacture #Abhinandan pic.twitter.com/QcGCpfYgX4
— PRIYANKA 🇮🇳 (@vgopss) March 2, 2019
इस साड़ी के बाज़ार में आते ही लोग इसे ख़रीदने के लिए लंबी लाइन लगाए नज़र आए. वहीं कुछ व्यापारियों ने ग़लती से इंडियन आर्मी की जगह अमेरिकी सेना की तस्वीरें प्रिंट करा दीं. लेकिन जैसे ही उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी ग़लती का एहसास हुआ, उन्होंने अपनी ग़लती सुधार ली.
Surat traders design saris depicting outrage over Pulwama Attack. But uses US Soldiers instead of Indian Soldiers🤦♂️ pic.twitter.com/UNyoZ3lg1k
— Zoo Bear (@zoo_bear) March 2, 2019
they used the first image popped up in Google image search for 'Army' 😀
— saket (@iam_saket) March 2, 2019
चुनाव के इस दौर में नेताओं से जुड़ी साड़ियां तो आपने देखी होंगी, लेकिन ये पहली बार है कि आर्मी थीम्ड साड़ियां मार्केट में आई हैं.