सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच अब CBI करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार ने सुशांत केस में CBI जांच की सिफ़ारिश की थी और एक दिन बाद केन्द्र सरकार ने ये बात मान ली. सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को केस CBI को सौंपने के आदेश दिए हैं.


सुशांत सिंह केस ने बिहार और महाराष्ट्र सरकार और दोनों राज्यों की पुलिस के बीच भी तना-तनी का माहौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ वायरल हुए और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि मुंबई पुलिस केस की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है.  

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को बिहार के IPS अफ़सर विनय तिवारी को ‘ज़बरदस्ती क्वारंटीन’ करने के लिए फ़टकार लगाई. तिवारी केस की जांच करने के लिए महाराष्ट्र पहुंचे थे जहां बीएमसी ने उन्हें ज़बरदस्ती क्वारंटीन कर दिया.


सुशांत सिंह की मौत बीते 14 जून को हुई. जहां एक तरफ़ फ़ैन्स को इस बात पर यक़ीन नहीं हो रहा था वहीं दूसरी तरफ़ कई लोग बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी चेहरों को सुशांत की मौत का ज़िम्मेदार बताया जा रहा था.  

Pinterest

ट्विटर की प्रतिक्रिया-