बीते गुरुवार राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ 57 मंत्रियों ने शपथ ली. इस बार पीएम मोदी की कैबिनेट में कुछ पुराने चेहरों के साथ-साथ 18 नये चेहरे भी दिखाई देंगे. हांलाकि, इस बार हम कुछ पुराने मंत्रियों को मिस ज़रूर करेंगे, जिनमें से एक जनता की फ़ेवरेट सुषमा स्वराज भी हैं. स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस बार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था, जिस वजह से वो नई मोदी ब्रिगेड का हिस्सा नहीं बन पाई.

वहीं दूसरे कार्यकाल में शामिल मंत्रियों की शपथ के बाद सुषमा स्वराज ने पीएम मोदी के लिये एक विदाई संदेश लिखा है. पूर्व विदेश मंत्री ने पीएम का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौक़ा दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूं. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.’
प्रधान मंत्री जी – आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 30, 2019
सुषमा स्वराज के इस ट्वीट के बाद कई लोग बेहद भावुक नज़र आये और कैबिनेट में बने रहने की गुज़ारिश की. कई लोग पूर्व विदेश मंत्री को वापस लाने की मांग भी कर रहे हैं.
India’s reaction when they heard @SushmaSwaraj ji is leaving pic.twitter.com/Br9MK3wbOC
— Priya Kulkarni (@priyaakulkarni2) May 30, 2019
सुषमा जी, आपने एक ऐसे मंत्रालय को नया आयाम दिया, नए मायने दिए, जो आम नागरिकों की पहुँच से परे माना जाता था. फ़ॉरेन मिनिस्ट्री को ह्यूमन टच देने के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा. You will be missed @SushmaSwaraj ji 🙏
— Manak Gupta (@manakgupta) May 31, 2019
You’ll be remembered as a great human being by thousands of Indians — many in distress — whose lives you directly touched, and as the country’s best EAM till date by millions of Indians. Thanks for all the good work madam.
— Oldtimer (@auldtimer) May 30, 2019
वहीं सुषमा स्वराज के भावुक ट्वीट के बाद पीएम मोदी ने उनकी तारीफ़ में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुषमा जी आपने विदेश मंत्री रहते हुए बहुत अच्छे काम किये हैं. UN में आपका भाषण हो या पाकिस्तान को ललकारना, या यमन में फंसे भारतियों को घर वापस लाना हो. ऐसे अनेक यादगार काम किये हैं. मुझे उम्मीद है आप जल्द ही मोदी सरकार में वापस आओगी.’
सुषमा जी आपने विदेशमंत्री रहते बहुत अच्छे काम किये… UN में आपका हिंदी में भाषण हो या पाकिस्तान को ललकारना.. या यमन में फंसे भारतीयों को घर वापस लाना हो ऐसे अनेक यादगार कार्य किये है आपने…. मुझे उम्मीद है आप जल्दी मोदी सरकार में फिर से वापिस आओगी।😊🇮🇳🙏
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) May 30, 2019
थैंक्यू ट्वीट के बाद सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर अपना बायो भी चेंज कर लिया. वैसे, ये सच है कि हम सब सुषमा स्वराज के ज़िंदादिल काम और बुलंद आवाज़ को बहुत मिस करेंगे.