स्वरा भास्कर… फ़िल्मी जगत कि उन गिनी-चुनी हस्तियों में से हैं जो किसी भी मुद्दे पर अपने विचार रखने में नहीं हिचकिचातीं. इस वजह से वो अक़्सर ट्रोल का शिकार होती हैं.


ऐसा क्यों होता है, इस सवाल के साथ हमने एक ओपन लेटर भी लिखा था.  

स्वरा जब भी कोई तस्वीर डालती हैं, उन पर तारीफ़ों के साथ-साथ गालियों की बौछार भी होती है. स्वरा ने नये साल के पहले दिन भी एक तस्वीर डाली- 

फिर क्या था ट्रोलर्स को घटिया से घटिया बातें करने का मौका मिल गया. 

एक तरफ़ जहां स्वरा को ट्रोल करने वाले लोग हैं वहीं दूसरी तरफ़ उनका साथ देने और उत्साहवर्धन करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है- 

स्वरा सब कुछ सुनकर, सहकर भी अपने मत पर अडिग रहती हैं और ये काफ़ी प्रेरणादायक है.