हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड की मेज़बानी करने के लिए तैयार है. लेकिन इस बार की परेड थोड़ी स्पेशल होने जा रही है.
इस बार इतिहास में पहली बार कोई महिला Flypast का नेतृत्व करेगी. इस साल की परेड में फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट, स्वाति राठौर Flypast का नेतृत्व करते हुए इतिहास रचेंगी.

मूल रूप से राजस्थान के नागौर जिले की रहने वाली स्वाति ने अपनी स्कूली शिक्षा अजमेर से पूरी की है. उन्हें अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिला. वो आगे भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करती रहीं. स्वाति ने 2013 में Force Common Admission Test में भाग लिया और पहले ही प्रयास में सफ़ल हुईं.
देहरादून में हुए इंटरव्यू के आख़िरी राउंड में वो 200 लड़कियों के ग्रुप में से अकेली लड़की थी जिसे फ्लाइंग ब्रांच के लिए चुना गया था.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई लोगों ने स्वाति को बधाई ट्विटर पर बधाई दी है.
हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में वीरभूमि #Rajasthan की बेटी और वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट #SwatiRathore ‘फ्लाई पास्ट’ का नेतृत्व करेंगी। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ! pic.twitter.com/SMrFhouiwr
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) January 22, 2021
Indian Air Force Flight Lieutenant Swati Rathore, who hails from Rajasthan, to become the first woman to lead the flypast on the main Republic Day parade at Delhi’s Rajpath. pic.twitter.com/VenTwGhr4A
— I am Narayan (@NarayanIndia1) January 22, 2021
Congratulations! Swati Rathore.
— Shamsida Tayab (@tshamsi88) January 22, 2021
You have made all Indian Women proud. #WomenEmpowerment#WomenOfSubstance
Republic Day: Flt Lt Swati Rathore to become First Woman leading Flypast at Parade https://t.co/BKaUlGLbCS
Swati Rathore- First Woman Pilot To Lead Flypast on 26th January This Year ❤⚔💪🇮🇳
— Warrior Girl🇮🇳 (@warriorgirl061) January 23, 2021
Jai Hind 🇮🇳#SaturdayMotivation pic.twitter.com/YC2NTkuhPw
उनके पिता डॉ. भवानी सिंह राठौर, जो राज्य के कृषि विभाग में उप निदेशक हैं, अपनी अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गौरवान्वित हैं.
लेफ्टिनेंट स्वाति राठौर के अलावा फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट, भावना कंठ भी परेड में भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी का हिस्सा होंगी. वो इस समारोह में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बनेंगी.

स्वाति राठौर और भावना कंठ जैसी महिलाएं युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा हैं.