कोरोना काल में वर्क फ़्रॉम होम करना न्यू नॉर्मल है. कुछ लोग WFH कर के ख़ुश हैं तो कुछ लोगों के लिए WFH का मतलब ‘वर्क फ़ॉर हमेशा है’. क्योंकि घर से काम करने वालों का काम कब शुरू होगा और कब ख़त्म होगा इसका पता ही नहीं होता. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो Swiggy द्वारा की एक पोस्ट से आप पक्का रिलेट कर पाएंगे.

thehindu

दरअसल, ऑनलाइन फ़ूड डिलिवर करने वाली Swiggy ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट किया है. इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘काम ख़त्म ही नी हुंदा.’ मतलब काम ख़त्म ही नहीं होता.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट में Swiggy ने WFH और WFO के काम की तुलना की है. इसमें दिखाया गया कि ऑफ़िस से काम(WFO) करते हुए लोगों के खाने-पीने और काम करने का एक तय शेड्यूल होता है.

View this post on Instagram

Kaam khatam hi ni hunda 😩

A post shared by Swiggy (@swiggyindia) on

वहीं दूसरी तरफ WFH करते हुए लोगों का ये शेड्यूल बिगड़ जाता है. कब खाना है और कब काम करना है पता ही नहीं चलता है. इस पोस्ट को अब तक 5 हज़ार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में वो इनसे सहमती भी जता रहे हैं. आप भी देखिए:

instagram
instagram
instagram
instagram

इस पोस्ट को लेकर आपके क्या विचार हैं?

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.