‘मैसूर के शेर’ टीपू सुल्तान की बेशक़िमती चीज़ें एक अंग्रेज़ परिवार को अपने घर की अटारी (Attic) में मिली. इस परिवार के पूर्व सदस्य, मेजर थॉमस हार्ट ईस्ट इंडिया कंपनी में एक सेना अधिकारी थे. 1798-99 में हुए चौथे एंग्लो-मैसूर युद्ध के बाद थॉमस टीपू सुल्तान की कुछ चीज़ें अपने घर ले आए थे.

टीपू की सोने से बनी तलवार और Suspension Belt पर 58 बोलियां लगी और ये 18,500 पाऊंड (लगभग 16,83,231.09) में नीलाम हुईं.

हथियारों के अलावा एक सन्दूकषी भी 17500 पाऊंड (लगभग 15,93,681.25 रुपए) में नीलाम हुईं.

लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन को India Pride Project ने इस नीलामी की सूचना दी थी और दुनियाभर के Volunteers ने Auction House को भारत की इन धरोहरों को वापस करने की मांग भी की थी.

Auction House ने नीलामी ये कह कर नहीं रोकी कि वे कोई क़ानून नहीं तोड़ रहे और जिस परिवार को नीलामी का पैसा मिलेगा, वो भारत के एक स्कूल को कुछ रुपए दान भी करेगा.