सीरिया की सेना ने एक बड़ा दावा पेश करते हुए कहा कि उसने बीते शानिवार को सुखनेह शहर को पूरी तरह मुक्त करा लिया है. ये शहर होम्स प्रांत में आतंकीवादी समूह इस्लामिक स्टेट (IS) का अंतिम गढ़ था.

न्यूज़ एजेंसी सिन्हुसा के अनुसार, ‘सेना द्वारा तलाशी अभियान पूरा करने और शहर में IS द्वारा छोड़े हुए विस्फ़ोटक को नष्ट करने के बाद 10 चरमपंथी मारे गए और कई हथियार नष्ट हो गए. ये घोषणा ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के उस बयान के बाद आई है, जिसमें कहा गया था कि होम्स में IS सुखनेह शहर से पीछे हट रहा है.’

दरअसल, IS के बैक आउट करने के कारण सुखनेह पहले से ही सेना के नियंत्रण में था, लेकिन शहर में विस्फ़ोटक उपकरणों के होने और सड़कों के किनारे लगाए गए बमों की वजह से जीत की घोषणा करने में देरी हुई.

Source : indiatimes