‘पिंक’ फ़िल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों और आलोचकों का दिल जीतने वाली तापसी एक अच्छी कलाकार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान और बॉस भी हैं.
दरअसल हाल ही में तापसी ने अपने साथ काम करने वाले स्पॉट बॉय को एक ख़ास गिफ़्ट दिया है. इस गिफ़्ट के तहत उन्होंने अपने स्पॉट बॉय को सिंगापुर छुट्टियों के लिए भेजा है.
इस बारे में तापसी का कहना है कि ‘वो पिछले कई सालों से बिना किसी छुट्टी के मेरे साथ काम कर रहा है, तो मैंने सोचा कि क्यों न उसे एक छोटा-सा गिफ़्ट दिया जाये? काफ़ी सोचने के बाद मेरे दिमाग में सिंगापुर का ख्याल आया. मुझे लगता है कि किसी को गिफ़्ट देना हो, वो छुट्टी से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.’
सच में दोस्त बॉस हो, तो तापसी जैसा हो.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़