रोज़ाना बढ़ता प्रदूषण कई शहरों के लिये बड़ी समस्या बना हुआ है. प्रदूषण की इस रेस में आगरा शहर ने दिल्ली को भी पछाड़ दिया. अब तक हमने पॉल्यूशन से सिर्फ़ इंडिया गेट को ढका हुआ देखा था. पर अब इंडिया गेट से बुरा हाल ताजमहल का हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों से आगरा का AQI 415 तक पहुंच गया है.

economictimes

पॉल्यूशन की वजह से आगरा वासियों को सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है. इसके साथ चिढ़चिढ़ापन और गुस्सा भी बढ़ रहा है. कई लोगों को कमज़ोरी और बेचैनी की शिकायत भी हो रही है. ‘एसएन मेडिकल कॉलेज’ वक्ष रोग विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार का कहना है कि, बीमारी की वजह से कई लोग बात-बात पर ग़ुस्सा करने लगे हैं.

qz

अब आपको ख़ूबसूरती की मिसाल ताजमहल की कुछ भयानक तस्वीरें दिखाते हैं. देखिये किस तरह ताजमहल प्रदूषण से रंगा हुआ दिख रहा है-

1.

2.

indiatoday

3.

top10unknown

4.

indiatoday

5. 

TOI

6.

pinterest

प्रदूषण हाय प्रदूषण… कब ख़त्म हो गया ये प्रदूषण!