ईशा योग फ़ाउन्डेशन द्वारा स्थापित भगवान शिव के अदियोगी रूप की 112 फ़ीट लंबी अर्धप्रतिमा को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल गयी है.

द गिनीज़ ने इसकी घोषणा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर की है. इस अर्धप्रतिमा को तमिलनाडु के कोयम्मबटुर शहर के बाहरी हिस्से में बनाया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल फरवरी महीने में किया था.

ईशा फ़ाउन्डेशन के संचालक आध्यातमिक गुरू जग्गी वासुदेव ने प्रेस रिलीज़ में ये बताया कि हर दिन हज़ारों श्रद्धालू इसे देखने आते हैं. ये भी कहा गया है कि अर्धप्रतिमा आदियोगी के 112 योगा के तरीकों को इंगित करती है.

ईशा फ़ाउन्डेशन की योजना है कि वो 3 और ऐसी ही अर्धप्रतिमाओं को स्थापित करेगी. ये दूसरी बार है, जब ईशा फ़ाउन्डेशन का नाम गिनीज़ बुक में दर्ज हुआ है, इससे पहले इस फ़ाउन्डेशन का नाम 8.52 लाख पौधे लगाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था.

Feature Image: newindianexpress