पैंडमिक के इस डरावने माहौल में तमिलनाडु से एक बहुत अच्छी ख़बर आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने कई नये ऐंबुलेंस शुरू किए. इनमें से एक ऐंबुलेंस का ड्राइवर एक महिला को बनाया गया.
मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के मुताबिक़, ऐसा क़दम उठाने वाला पहला राज्य तमिलनाडु है.
एम. वीरालक्ष्मी को ये मौक़ा दिया गया है.

The New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार वीरालक्ष्मी ने कहा,
ऐसी कई नौकरियां हैं जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं. पर मैं सेवा में विश्वास रखती हूं इसलिए ये नौकरी चुनी.
-एम.वीरालक्ष्मी

वीरालक्ष्मी चेन्नई में काम करेंगी और उन्हें 3 साल का ड्राइविंग एक्सपीरियंस है.
एक चैनल ग्रुप ने कोविड- 19 से लड़ने के लिए लाइफ़ सेविंग मेडिकल इक्विपमेंट से लैस 90 ऐंबुलेंस, सरकारी ब्लड बैंक के लिए 10 हाई टेक गाड़ियां और 18 ऐंबुलेंस दान किए.
महिलाओं में क़ाबिलियत की कमी नहीं होती, उन्हें बस मौक़े की तलाश होती है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़