आमतौर पर पुलिस वाले बाइक सवार लोगों का चालान काटने के लिए रोकते हैं या तो फिर ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना होता है या किसी ने हेलमेट नहीं पहना होता है. मगर तमिलनाडु में पुलिस वालों ने एक बाइक सवार को इसलिए रोका ताकि वो उसकी बाइक की तस्वीर ले सकें.
जी हां, आपने बिलकुल सही सुना. तमिलनाडु के इन पुलिसकर्मियों ने एक बाइक वाले को चेक-पोस्ट पर रोका और उसकी बाइक पर बैठ कर एक-दूसरे की तस्वीर लेने लगे.
अब आप सोच रहे होंगें ऐसी क्या ख़ास बात थी उस बाइक में. तो आपको बता दें कि बाइकर BMW R1200 GS चला रहा था. ये एक स्पोर्ट मोटरसाइकिल है.
राजमार्ग पर मीलों की दूरी तय करने के बाद, बाइकर एक पुलिस बैरिकेड पर आता है, जहां मौजूद अधिकारियों ने उसके पेपर्स की जांच करने के लिए उसे रुकने को कहा. मगर जल्द ही बाइक सवार को एहसास हो गया था कि चेकिंग तो बहाना है उन्हें इस बाइक पर तस्वीर खिंचवाना है.
आपको बता दें कि इस बाइक का मालिक एक यूट्यूबर है जिसने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर अपने पर्सनल अकाउंट पर अपलोड कर दिया. और अब लोग उस वीडियो को ख़ूब देख रहे हैं.
BMW R1200GS और R1200GS एडवेंचर भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाला बीएमडब्ल्यू मॉडल है.