सर्दी हो या गर्मी देश में मच्छरों का कहर जारी रहता है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह की क्रीम और मशीनें इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तमिलनाडु की एक छोटी सी बच्ची ने मच्छरों से छुटकारा दिलाने के लिए मस्त जुगाड़ बनाया है. उसका ये मच्छर पकड़ने का जाल देख आप इसकी तारीफ़ करते नहीं थकेंगे.

ये बच्ची 9 साल की है और इसका नाम इंदिरा है. तमिलनाडु के कलपक्कम में रहने वाली इस बच्ची ने Ovillantas कॉन्सेप्ट पर काम एक देसी मोस्किटो ट्रैप बनाया है. इसे बनाने के लिए इंदिरा ने एक 13 इंच का पुराना टायर, 1 हैंगर, सिलिकॉन गोंद, 1 इंच के पीवीसी पाइप, बॉल वाल्व, पीवीसी गोंद, फ़िल्टर पेपर और पानी से भरी बोतल का इस्तेमाल किया.

मोस्किटो ट्रैप को बनाने का वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है. इसे आप भी अपने घर पर इस वीडियो की मदद से बना सकते हैं. 

वास्तव में ये मोस्किटो ट्रैप मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके लिए इसमें पानी भर दिया जाता है. इसे देख मच्छर यहां आते हैं और अपने अंडे यहां देने लगते हैं. जब ये अंडे लार्वा में बदल जाते हैं तो इन्हें टायर से निकाल कर क्लोरीन के पानी में डालकर मार दिया जाता है. 

इस तरह आप अपने घर को मच्छरों के आतंक से बचा सकते हैं. Ovillanta(मच्छरों का जाल) बनाने का ये ट्रेंड मेक्सिको के गावों में काफ़ी प्रसिद्ध है. वहां के लोग मच्छरों से बचने के लिए इसका प्रयोग करते हैं. जानकारों के मुताबिक, Ovillanta दूसरे उपकरणों की तुलना में 7 गुना अधिक मच्छरों को मारने में सक्षम है.

अगर आप भी मच्छरों से परेशान हैं तो इंदिरा के इस मोस्किटो ट्रैप को घर पर बना कर उनसे निजात पा सकते हैं.