जून 2020 में केरल के मलप्पुरम में विस्फोटक पदार्थ खाकर एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई थी. इस बीच तमिलनाडु से ही इंसानियत को शर्मसार करने वाली इसी तरह की एक और दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है.
दरअसल, तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले में एक शख़्स ने हाथी के ऊपर जलता हुआ टायर फेंक दिया, जिससे झुलसकर 40 साल के एक बुज़ुर्ग हाथी की दर्दनाक मौत हो गयी.
क्या है पूरा मामला?
मामला नीलगिरी ज़िले के मासिनागुड़ी में स्थित एक प्राइवेट रिसोर्ट का बताया जा रहा है. इस दौरान रिसोर्ट की तरफ़ बढ़ रहे एक हाथी को भगाने के चक्कर में रिसोर्ट के स्टाफ़ ने उस पर जलता हुआ टायर फ़ेंक दिया, जो उसके कान में फंस गया था. इस जलते टायर की वजह से हाथी बुरी तरह घायल हो गया और कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है.
Barbaric act in Nilgiris, Tamilnadu. An elephant was attacked with a burning tyre, in a private resort, killing the animal. Hope the guilty are punished for this inhumane act of violence. #WA #EveryLifeMatters #SaveWildlife pic.twitter.com/iLJn2yxgdq
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) January 22, 2021
इलाज के दौरान तोड़ा दम
रिसोर्ट के स्टाफ़ की इस हरकत के बाद हाथी को घायल हालत में देखकर वन रेंजर्स उपचार के लिए उसे ‘मुदुमलाई टाइगर रिजर्व’ ले गए. वन विभाग स्टाफ़ द्वारा किए किए गए तमाम प्रयासों के बावजूद हाथी को बचाया नहीं जा सका. इसके बाद हाथी को क्रेन के ज़रिए ट्रक पर लादकर अंतिम क्रिया के लिए ले जाया गया.
See the culprit waving fire in front of the Jumbo ….who is the Animal here?!😡 pic.twitter.com/driF2GsjPT
— Sudha S (@sudha_unique) January 22, 2021
मामले में पुलिस ने विडियो के आधार पर प्रसात और रेमंड डीन नाम के दो लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. इन दो आरोपियों के अलावा रिकी रायन नाम के एक अन्य शख्स भी इस घटना में शामिल था.
इस दौरान हाथी की अंतिम विदाई का भी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक वन रेंजर ट्रक में पड़े हाथी की सूंड को पकड़कर रो रहा है. वन रेंजर के इस इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है.
It’s really moving to see this tearful bid adieu to an elephant by his companion forester at Sadivayal Elephant Camp in Mudumalai Tiger Reserve, Tamil Nadu. #GreenGuards #elephants
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) January 20, 2021
VC: @karthisathees pic.twitter.com/xMQNop1YfI
Some emotions cannot be expressed into words. Gone from his sight, but not from his heart.
— IFS Association (@CentralIfs) January 20, 2021
A #Forestor who was taking care of an injured elephant in masinagudi, @MudumalaiTR, #Tamilnadu, crying after its death.#GreenWarriors@narendramodi @PrakashJavdekar @vijayanpinarayi https://t.co/p9DPC1Yvp8
It’s so touching moment that has brought tears even in our eyes also.
— Chhavi Singh (@ChhaviEd09) January 21, 2021
May God give strength to this kind human and peace to his beloved creature! 😔