आए दिन मंत्री अपनी हरक़तों के चलते चर्चा का विषय बने रहते हैं.

इन दिनों तमि लनाडु के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. 

दरअसल, श्रीनिवासन गुरुवार को तमिल नाडु के थेप्पाकाडु में एक हाथी शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक आदिवासी बच्चे से अपनी चप्पल उतरवाई. मंत्री की ये हरक़त किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मंत्री अपने पास आदिवासी बच्चे को आवाज़ देकर बुलाते हैं और उसे अपनी चप्पल उतारने का इशारा करते हैं. 

जब ये सब घट रहा था तब मंत्री के साथ और भी बड़े अधिकारी मौजूद थे.

सी बी कथन नाम के इस लड़के ने मंत्री के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवा दी है. 

पुलिस को लिखे खत में, कथन कहता है, “जब मुझे पता चला कि मेरा ये वीडियो मीडिया में फ्लैश हो रहा है तो मैं बहुत शर्मिंदा हुआ और मैं टूट गया.” 

पुलिस को लिखे खत में, कथन कहता है, “जब मुझे पता चला कि मेरा ये वीडियो मीडिया में फ्लैश हो रहा है तो मैं बहुत शर्मिंदा हुआ और मैं टूट गया.”