हाल ही में उत्तर प्रदेश में आपने सरकारी कर्मचारियों को दफ़्तर की ख़राब हालातों की वजह से हेलमेट पहन कर काम करते हुए देखा होगा. इसी तरह का एक मामला तेलंगाना में भी देखने को मिला है, जहां सरकारी स्कूल की दीवारों से झड़ते प्लास्टर और पंखा गिरने के डर की वजह से टीचर हेलमेट पहन कर पढ़ाने के लिए मजबूर हैं.

टाइम्स नाउ की ख़बर के मुताबिक, मामला शंकरपेटा हाई स्कूल का है, जहां लगातार हो रही बारिश ने शिक्षा व्यवस्था में बुनियादी सुविधाओं की पोल खोल दी है. बारिश की वजह से स्कूल में पानी भरने के साथ ही छत भी टपकने लगी है.

शिक्षक और स्टूडेंट्स मिल कर पिछले 3 सालों से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं, पर प्रशासन और सरकार, तो जैसे कान में तेल डाल कर सो गए हैं.

प्रशासन और सरकार को नींद से जगाने के लिए शिक्षक और स्टूडेंट्स ने मिल कर विरोध का ये तरीका निकाला है. अध्यापकों के मुताबिक, वो कई बार लिखित रूप में एडमिनिस्ट्रेशन तक अपनी बात पहुंचा चुके हैं, पर अब तक अधिकारी सिर्फ़ दिलासा ही देते आये हैं.