मुंबई के अंधेरी इलाके में शनिवार को एक 14 साल के लड़के ने पांचवी मंज़िल से कूदकर अपनी जान दे दी. पुलिस को शक है कि ये मौत ब्लू व्हेल सुसाइड चैलेंज की वजह से हो सकती है.
Blue Whale Suicide चैलेंज एक ऑनलाइन चैलेंज है जिसमें लोगों को आत्महत्या तक कर लेने के लिए उकसाया जाता है. इसमें खुद को मुश्किल में डालने वाले कठिन चैलेंज दिए जाते हैं, जैसे, खुद को चोट पहुंचाना, डरावनी फ़िल्में देखना, बेवक़्त जागना आदि. इसी चैलेंज को जीतने के चक्कर में लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड और रूस में अब तक इस चैलेंज की वजह से 100 से ज़्यादा बच्चों की जान जा चुकी है.
इस लड़के के पैरेंट्स को उसकी मौत की वजह का कोई अंदाज़ा नहीं है और उसके मोबाइल फ़ोन से कुछ भी पता नहीं चला है. हालांकि, उसके दोस्त WhatsApp ग्रुप पर Blue Whale चैलेंज की वजह से उसकी मौत की बात कर रहे हैं.
मेघवाड़ी पुलिस ने Accidental Death Report (ADR) दर्ज की है और उसकी मौत का कारण पता करने के लिए तफ़्तीश कर रही है.