राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई है. दिल्ली में 16 साल की नेशनल लेवल कबड्डी खिलाड़ी के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता के मुताबिक, ‘आरोपी ने खुद को स्टेडियम का अधिकारी बताकर, उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.’

पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता के बयान के मुताबिक, ‘बीते 9 जुलाई को वो छत्रसाल स्टेडियम गई थी. वहां उसे एक शख़्स मिला, उसने खुद को स्टेडियम प्रशासक होने का दावा किया. शख़्स की उम्र करीब 30 साल थी, उसने घूमाने के बहाने से कबड्डी खिलाड़ी को अपनी कार में बैठा लिया. वहीं कुछ दूर पहुंचने का बाद, शख़्स ने उसकी गर्दन पर हमला कर, बेहोशी की हालत में उसका रेप किया.’

वारदात के करीब एक हफ़्ते बाद पीड़िता ने मॉडल टाउन थाने में जाकर पुलिस से शिकायत कर, घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस फ़रार आरोपी कोच की तलाश कर रही है.

Feature Image Source : change