iPhone वैसे तो इन दिनों हर टीनेजर की ख़्वाहिश है, लेकिन इसी iPhone के चक्कर में एक टीनेजर की जान चली गयी है. सोते हुए एक 14 वर्षीय लड़की को iPhone के केबल से करंट लग गया और उसकी मृत्यु हो गयी.

Le Thi Xoan सोते हुए टूटे iPhone केबल के सम्पर्क में आ गयी थी. शायद ये वो केबल नहीं था, जो iPhone के साथ दिया जाता है, लेकिन लड़की इसी से अपना फ़ोन चार्ज करती थी.

वियतनाम के Hanoi की पुलिस ने बताया कि उन्हें लड़की के बिस्तर से सफ़ेद रंग का जला हुआ केबल मिला है. एक जगह से वो टूट गया था, तो उसे टेप लगा कर ठीक किया गया था.

लड़की अपने माता-पिता को बेहोशी की हालत में मिली थी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

डॉक्टर्स ने पुष्टि की है कि लड़की की मौत करंट लगने से हुई है. जांचकर्ताओं को पता चला है कि लड़की रोज़ अपने फ़ोन को चार्जिंग पर लगा कर सोती थी. नींद में वो केबल के सम्पर्क में आ गयी और करंट लगने से उसकी मौत हो गयी.

केबल की जांच की जा रही है. अभी ये साफ़ नहीं हुआ है कि ये केबल Apple का था या नहीं. तस्वीर में ये केबल असली Apple केबल से छोटा नज़र आ रहा है. चार्जर देख कर कहा जा सकता है कि उसके डैमेज होने के बाद भी उसका इस्तेमाल कर के लड़की ने अपनी जान को ख़तरे में डाला था. 

Source: Metro